RRC NR Railway Group D Answer Key : 02-11-2014


Railway Group D first exam was conducted on 02-11-2014 and we are providing the question paper with answer. Download RRC Group D exam Question Paper with answers. RRC Group D answerkey is available by career Power.
  • भारत में न्यायपालिका किसके अधीन होती है ? -राष्ट्रपति 
  • चिली की राजधानी है - सैंटियागो
  • जंतर मंतर क्या है ?- अजायबघर
  • सबसे कम साक्षरता दर किस राज्य की है? - बिहार
  • मशहूर रोनाल्डो फुटबाल खिलाडी का सम्बन्ध किस देश से है ?- ब्राजील 
  • भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माँ का नाम क्या है ? - हीराबेन
  • भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत दो व्यक्ति जो लोकसभा के सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे है- एंग्लो-इंडियन
  • सुरक्षा परिषद् में कितने स्थाई सदस्य है ? - पांच
  • कंप्यूटर टाइपिंग में अपनी त्रुटी को तुरंत पलटने के लिए क्या करते है?- अन्डू कमांड का इस्तेमाल
  • किस कंपनी को जुलाई में नवरत्न का दर्जा दिया गया ? - नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन
  • भारत में न्यायायिक समीक्षा की शक्ति किसके पास है ? - केवल सर्वोच्च न्यायलय 
  • IRCTC का आशय है- Indian Railway Catering and Tourism Corporation
  • अंग्रेज जनरल सैंडर्स को किसके प्रतिकारस्वरूप भगत सिंह और अन्य द्वारा मार डाला गया ? - लाला लाजपत राय
  • मलेशियन एयरलाइन्स फ्लाइट ऍम एच -17 जिसे युक्रेन के ऊपर से मार गिराया गया था , कहा से कहा तक की उडान भर रहा था?- एम्सटर्डम से कुलालामपुर
  • " गिद्द " किस भारतीय राज्य की लोकनृत्य है ?- पंजाब
  • लोहे की कमी का परिणाम ?- अनीमिया
  • रंग की जाने वाली सतह के निशानों को ______ के द्वारा भरा जाता है ? - पुट्टी
  • मानव शरीर में अपेंडिक्स किस संरचना से जुड़ा हुआ है? - बड़ी आंत
  • लोकपाल बिल के अनुसार कितने सदस्य लोकपाल के सदस्यों को चुनेंगे ? - 5
  • भारत में सबसे लम्बी चलने वाली ट्रेन (विवेक एक्सप्रेस ) कहा से कह तक चलती है ? - डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी 
  • गैल्वनिकृत लोहे में ______ की पतली परत होती है ? - जस्ते
  • गरुड़ V राजस्थान में भारत  और _____ द्वारा संचालित एक द्विपक्षीय हवाई अभ्यास है. - फ़्रांस
  • मशहूर उपन्यासकार का नाम बताएं जिसने "तामस" लिखा ?- भीष्म साहनी
  • किस धातु की पतली पन्नी मिठाइयों की सजावट में की जाती है ? - चांदी
  • पर्सनल कंप्यूटर को _______ का रूप देने के लिए एकसाथ संयोजित किया जाता है ? - नेटवर्क
  • ई-कॉमर्स क्या है ? - इन्टरनेट के जरिये उत्पादों और सेवाओं की खरीद बिक्री
  • "नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी " के अध्यक्ष कौन है ? - प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रीय ध्वज पर धर्मचक्र(पहिया)में ______ है - 24 आरे
  • "One Life is not Enough" के लेखक कौन है ? - के नटवर सिंह
  • अशोक का सम्बन्ध किस राजवंश से था ? - मौर्य
  • प्रसिद्ध पुस्तक "मेघदूत " के लेखक कौन है ? - कालिदास
  • "कुचिपुड़ी " नृत्यशैली कहा की उत्पत्ति है ? आँध्रप्रदेश
  • 2014 विम्बलडन की महिला एकल फाइनल की विजेता कौन है ? - पेट्रा विटोवा
  • "ब्लैक होल " है - एक धुंधली खोखली गुहिका
  • फीफा विश्व कप 2014 के विजेता कैन है ? - जर्मनी
  • LPG का प्रमुख अवयव है - मीथेन
  • "पायरिया" _______ की बीमारी है ?- मसूढ़ो 
  • बुध का ज्ञानोदय कहा हुआ ? - बोधगया
  • भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2014 किसने जीता? - गुरु हनुमान अखाड़ा
  • इनमे से कौन सा नोट भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्गत नहीं है - 1 रूपये का 
  • कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा सस्त्र सरव्राह्कारी है ? - यूनाइटेड स्टेट
RRC NR Delhi Group D Answer key, RRC Delhi group D exam 2014 answerkey


Disclaimer: Careerpowers.blogspot.in is not at associated with any Organisation like Bank, RBI, Railway Board, SBI or IBPS etc, For more details visit their official website.